उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पूर्व मंत्री हरक के घरों पर ईडी ने की छापेमारी

श्रीनगर गढ़वाल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को श्रीनगर पहुंचकर कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर छापेमारी की। श्रीनगर स्थित श्रीकोट घर व गहड़ गांव में ईडी की छापेमारी पर श्रीनगर में हड़कंप मच गया। श्रीनगर में ईडी टीम ने सुबह 7 बजे से छापेमारी की कार्यवाही शुरू की। करीब 22 से 23 लोगों की टीम द्वारा कांग्रेस नेता के श्रीकोट स्थित उनके घर व उनके पैतृक गांव गहड़ में छापेमारी की गई। पूर्व मंत्री के घरों पर ईडी की छापेमारी से श्रीनगर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।