उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की

किसान को गंभीर घायल करने के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना निवासी किसान सुनील कुमार अपने खेत से सब्जियां काटकर साइकिल से मंडी जा रहे थे। झबरेड़ा तिराहे पर एक ट्रक ने सुनील को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। प्राथमिक उपचार के बाद सुनील को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर रेफर कर दिया था। पीड़ित के भाई सत्येंद्र कुमार निवासी गांव मुंडलाना की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।