उत्तराखण्डमुख्य समाचार

आप का शिष्टमंडल आज करेगा जोशीमठ के आपदा पीड़ितों से मुलाकात

देहरादून

देहरादून से प्रस्थान करके आम आदमी पार्टी देहरादून से जोत सिंह बिष्ट प्रदेश संगठन समन्वयक आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में एकशिष्ट मंडल देहरादून से चलकर आज पीपलकोटी रात्रि विश्राम करेंगे। यहां जानकारी देते हुए आप प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि शिष्टमंडल के सदस्य मंगलवार को जोशीमठ जाकर आपदा पीड़ितों से मुलाकात करने के साथ-साथ वहां पर हो रहे भूस्खलन, भूमि कटाव या अलग-अलग किस्म की परेशानियों का मौके पर जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और यथासंभव उनके सहयोग का प्रयास भी करेंगे।