उत्तराखण्डमुख्य समाचार

स्मैक के साथ एक को पकड़ा

पिथौरागढ़

पुलिस और एसओजी ने स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा है। गुरुवार को पुलिस ने चंडाक मार्ग में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्होंने एक युवक को रोका। जांच के दौरान पांगला हाल निवासी पुलिस लाईन दीपक सिंह (29) के पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ भादवि की धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। टीम में एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी, एसआई हीरा सिंह डांगी, कांस्टेबल शेर सिंह, सतेन्द्र सुयाल, गोविन्द सिंह शामिल रहे।