उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट को मिली माइक्रोस्कोप मशीन
चम्पावत
उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में वर्षों बाद नियमित रुप से आंखों के ऑपरेशन की सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल को 24 लाख रुपये की लागत का माइक्रोस्कोप मिला है। पीपीपी व्यवस्था से पहले नियमित रुप से आंखों के शिविर अस्पताल में लगते थे। इसके अलावा जटिल ऑपरेशन भी यहां हुआ करते थे। अस्पताल में करीब एक साल पहले आई सर्जन डॉ. विराज राठी की तैनाती हो गई थी। लेकिन जरुरी उपकरण न होने के कारण मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा नहीं मिल पाई। लोगों की मांग के बाद अब अस्पताल को माइक्रोस्कोप मिला है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि आंखों के ऑपरेशन के लिए माइक्रोस्कोप मशीन आने के बाद कक्ष में अब इनवर्टर और अन्य उपकरणों की आवश्यकता है। जिनकी डिमांड सीएमओ को दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी उपकरण आने के बाद ही आंखों के आपरेशन हो पाएंगे।