उत्तराखण्डमुख्य समाचार

लोहाघाट की रेडियोलॉजिस्ट ने दी इस्तीफे की चेतावनी

चम्पावत

लोहघाट उपजिला अस्पताल की रेडियोलॉजिस्ट डॉ.सोनाली मल्होत्रा ने अस्पताल प्रशासन पर अल्ट्रासाउंड कक्ष में सुविधा न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने जल्द सुविधाएं न देने पर पद से इस्तीफे की चेतावनी दी है। रेडियोलॉजिस्ट डॉ.सोनाली ने बताया कि अल्ट्रासाउंड कक्ष में लगी मशीन काफी पुरानी हो चुकी है। साथ ही अल्ट्रासाउंड कक्ष काफी छोटा है सीलन भरा है। जिस कारण उन्हें अल्ट्रासाउंड करने में दिक्कतें आ रही हैं। इसके अलावा लाइट की ठीकठाक व्यवस्था नहीं है। कहा कि फर्श में न कारपेट है और न ही व्यू बॉक्स और पेपर उपलब्ध कराए गए हैं। डॉ. सोनाली ने कहा कि कई बार अस्पताल प्रबंधन से समस्याओं का समाधान करने की मांग की जा चुकी है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि नई मशीन के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है। जल्द ही नई अल्ट्रासाउंड मशीन मिलने की उम्मीद है। चिकित्सालय में कमरों की काफी कमी है। जिस कारण अल्ट्रासाउंड रूम को शिफ्ट नहीं किया जा सकता है।