कैबिनेट मंत्री जोशी ने दी शहीद नायक अनुसूया प्रसाद को श्रद्धांजलि
देहरादून।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद नायक अनुसूया प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाउवाला रामपुर में खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से मिले। मंत्री जोशी वीर नायक शहीद अनुसूया प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनके गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा और खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2023 के अंत तक सैन्य धाम का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। शहीद अनुसूया प्रसाद 10 महार रेजिमेंट में थे। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में महावीर चक्र से अंलकृत अनुसूया प्रसाद ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। मंत्री जोशी ने शहीद की स्मृति में आयोजित सप्तम बैडमिंटन प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राफी और 15 हजार रूप का डमी चेक दिया। शाहिद की वीरांगना चित्रा देवी और माता को भागवत गीता की पुस्तक भेंट की। इस मौके पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, समाज सेवी रवि नेगी, अनिल गौड़, मोहन गौड़, प्रदीप पुंडीर मौजूद रहे।