उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पालिका ने नगर में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

चम्पावत

नगर पालिका लोहाघाट की ओर से नगर के सातों वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है। अभियान में वार्ड मेंबर्स के अलावा मोहल्ला समिति भी पालिका का सहयोग कर रही है। नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि नगर में नियमित स्वच्छता के अलावा दोपहर दो बजे बाद नगर के हर वार्ड में स्वच्छता अभियान के साथ जागरुकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत सार्की टोला के आदर्श कलौनी से लेकर ठाड़ाढुंगा वार्ड, कचहरी वार्ड, बजरंगीबली वार्ड, ऋषेश्वर वार्ड, लोहावाती वार्ड, मीना बाजार वार्ड में की जा रही है। स्वच्छता अभियान झाड़ियां, नालियों की सफाई के साथ लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए कहा जा रहा है। स्वच्छता अभियान में सभासद राजकिशोर साह, भुवन बहादुर, बीना कनौजिया, मीना ढेक, दीपा गोस्वामी, नवीन नाथ गोस्वामी, दीपक साह, प्रमोद महर, संदीप वाल्मिकी, नन्हे, विलियम, बबलू, संजू आदि सहयोग कर रहे हैं।