प्रतिबंधित मांस बरामद
रुड़की
पुलिस ने सूचना पर कस्बे में छापेमारी की 350 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। जबकि गोकशी के शामिल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर चौकी के अपर उप निरीक्षक दिनेश सिंह को सूचना मिली कि मोहल्ला किला स्थित एक मकान में प्रतिबंधित मांस है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से 350 किलो प्रतिबंधित मांस और कटान उपकरण बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि हफीज निवासी मोहल्ला किला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।