पुलिस ने चौकीदारों को बांटे कंबल
हरिद्वार
पथरी पुलिस ने चौकीदारों को कंबल बांटे है। चौकीदारों को रात में गांव में गश्त करने के दौरान परेशानी होती है, ठंड को देखते चौकीदारों को कंबल वितरण किया गया। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया दर्जनों गांव में पुलिस चौकीदारों से गांव की जानकारी लेती रहती है। फरवरी माह में बारिश व ओलावृष्टि के चलते अचानक ठंड बढ़ने से चौकीदारों को गांव में गश्त करने व इधर उधर जाने में परेशानी हो रही थी। ठंड को देखते हुए चौकीदारों को कंबल बांटे गए है।