दहेज उत्पीड़न में आठ पर केस
रुड़की। पुलिस ने महिला हेल्पलाइन की रिपोर्ट पर महिला के पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज किया है। कलियर निवासी विवाहिता ने पुलिस को शिकायत कर बताया है कि उसकी शादी चार अप्रैल 2020 को मेहरबान निवासी भानियावाला थाना डोईवाला के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। परिवार वालों ने दहेज में जरूरत का कीमती सामान और फर्नीचर खरीदने के लिए ढाई लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवरात, कार खरीदने के आठ लाख और सगाई में रोका के दौरान चार लाख रुपये खर्च किए थे।