उत्तराखण्ड

मारपीट में पूर्व प्रधान सहित चार पर केस

रुड़की

लक्सर के निहंदपुर सुठारी गांव के जाबिर हुसैन ने तहरीर देकर बताया कि गांव का पूर्व प्रधान शमीम उनसे राजनीतिक रंजिश रखता है। बुधवार रात इसी रंजिश में पूर्व प्रधान अपने परिवार के लोगों के साथ लाठी, डंडे लेकर उनके घर में घुस आया और गालीगलौच करते हुए उसके साथ मारपीट भी की। जाबिर की मां ने विरोध किया तो उनसे भी मारपीट की गई। बाद में वे धमकी देते हुए भाग गए। तहरीर पर पुलिस पूर्व प्रधान व उनके परिवार के सुलेमान, जावेद और अफसार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।