उत्तराखण्डमुख्य समाचार

गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग

पिथौरागढ़

नगर के पुनेड़ी क्षेत्र में गुलदार के आबादी में पहुंचने से लोगों में दहशत है। सभासद ललित पुनेड़ा ने वन विभाग को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में गुलदार का एक जोड़ा दिखाई दे रहा है। इससे लोग डरे हुए हैं। रात तो रात दिन में भी गुलदार आबादी के करीब पहुंच रहे हैं। स्थानीय दीपक पुनेडा ने कहा कि लोग शाम व सुबह घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। सभासद पुनेड़ा ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।