उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

ट्रक और पिकअप की टक्कर में चालक की मौत, हाईवे जाम

हरिद्वार

शनिवार की देर रात हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर पिकअप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में घायल ट्रक चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही बुरी तरह फंस गया। किसी तरह चालक को रेस्क्यू किया गया, लेकिन उपचार के दौरान अखिरकार चालक की मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद हाईवे पर रात को लंबा जाम लग गया। जिसे करीब एक घंटे में खुलवाया गया। हादसा पिनाका होटल के पास हुआ, जब पिकअप और ट्रक आमने सामने से भिड़ गए। राहगीरों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची। देखा कि ट्रक चालक वाहन में फंस गया है। पुलिस ने तत्काल फायर सर्विस यूनिट टीम को बुलाकर ट्रक चालक को रेस्क्यू किया। जिसे तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान ट्रक चालक रवि पुत्र अर्जुन निवासी दूधली डोईवाला की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद एक घंटे तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे कर यातायात सुचारु कराया। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि निर्माणाधीन हाईवे पर सिंगल लेन ट्रैफिक होने के कारण दो वाहनों की आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें चालक को रेस्क्यू कर निकाला गया था, इलाज के दौरान चालक रवि की मौत हो गई है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।