उत्तराखण्ड

6 माह से नहीं मिले बिजली के बिल

अल्मोड़ा। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन ने सोमेश्वर के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों उपभोक्ताओं को पिछले 6 माह से बिजली का बिल नहीं दिया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि माह मई 2022 के बाद विभाग ने न तो मीटर की रीडिंग की और ना ही उन्हें बिजली का बिल दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं उपभोक्ता शिवेंद्र सिंह बोरा ने रोष जताते हुए कहा है कि विभाग से कई बार बिजली का बिल भेजने का अनुरोध करने के बाद भी उन्हें बिल नहीं मिल रहे हैं। जिस कारण गरीब उपभोक्ताओं के लिए 6 महीने का बिजली का बिल एक साथ जमा करना मुश्किल हो जाएगा। उनका कहना है कि विभाग के अवर अभियंता से लेकर उच्चाधिकारियों तक बिजली के बिल प्रेषित करने की मांग की गई। बताते चलें कि अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाइवे से जुड़े मनान से लेकर सोमेश्वर के बीच के उपरोक्त गांवों में 6 महीने बाद भी बिजली बिलिंग नही हुई है। इनमें ग्राम पंचायत मल्लाखोली, रतूराठ, भानाराठ, फल्या, अर्जुनराठ, जैंचोली, दलमोड़ी आदि सम्मिलित हैं। सामाजिक कार्यकर्ता शिवेंद्र बोरा, महेश पांडे, ग्राम प्रधान भानाराठ सुरेश बोरा, पूर्व प्रधान राजेंद्र बोरा सहित अनेक उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग से शीघ्र बिल भेजने और गरीब उपभोक्ताओं से किश्तवार बिल की राशि वसूलने की मांग की है।
जुलाई माह वर्ष 2022 से मीटर रीडिंग और बिलिंग का कार्य प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जाता है। मनान से सोमेश्वर के बीच हाईवे से जुड़े गांवों की रीडिंग करने वाले ठेकेदार के आदमी ने काम छोड़ दिया है। जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई थी। ठेकेदार से वंचित गांवों में मीटर रीडिंग करने हेतु कई बार कह दिया गया है। ठेकेदार को पुनः नोटिस भेजकर जनता की समस्या के प्रति सचेत किया जाएगा।  – के एस नेगी-अवर अभियंता, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन सोमेश्वर।