करियर कांउसलिंग आयोजित की
अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के शहीद हवलदार माधो सिंह राइंका चमतोला में मंगलवार को करियर कांउसलिंग आयोजित की गई। जिसमें वंदना सोसायटी एज्यूकेशन की ओर से कक्षा 11 और 12 के छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक जानकारी दी गई। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष कमल तिवारी और हरीश तिवारी ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए सही विषयों के चुनाव करने के लिए प्रेरित किया। यहां प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल, प्रमोद पाटनी, रंजीत कुमार, सुनीता नेगी, तारा सिंह, ज्योती, दिनेश चंद्र, गीता नेगी, आशा आदि मौजूद रहे।