देवभूमि सिविल सोसायटी ने की अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग
हरिद्वार
देवभूमि सिविल सोसायटी उत्तराखण्ड के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान समाजसेवी जेपी बड़ोनी ने कहा कि दुख का विषय है कि तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक पूरे प्रकरण में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल नहीं हुई है। सरकार को ठोस कदम उठाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई को अमल में लाना चाहिए। उन लोगों के नाम भी सार्वजनिक किए जाने चाहिए। जिनकी संलिप्तता हत्याकांड में सामने आ रही है। जांच निष्पक्ष तरीके से की जाए। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में अश्विनी सैनी, मानव शर्मा, अंजलि बाल्मिीकि, हरीश उनियाल, आकाश मिश्रा, रवि जैन, नरेंद्र कुमार, अमजद अली, मोहित चौहान, अधीन कौशिक, गब्बर सिंह, अमित वैद, रोहित चौहान, मोहर सिंह रावत, विनोद रावत, विशाल चौहान, बलवीर सिंह रावत, अंकुर चौहान आदि शामिल रहे।