उत्तराखण्डमुख्य समाचार

वाहन चालकों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी  

विकासनगर

सेलाकुई पछुवादून ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन में यूनाइटेड वे मुंबई के एनजीओ की ओर से आयोजित कार्यशाला में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गई। गुरुवार को एसोसिएशन के सेलाकुई स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम कानूनों की जानकारी चालकों को दी गई। एनजीओ की ओर से आये विशेषजों ने वाहन चालकों को क्विज, प्रेजेंटेशन आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर परिवहन विभाग ढालीपुर विकासनगर से आये अधिकारियों ने भी सड़क सुरक्षा के नियमों से वाहन चालकों को अवगत कराया। बताया कि किस तरह से वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं को होने से रोक सकते हैं। जिसमें यामायात के विभिन्न नियमों को लेकर वाहन चालकों को पाठ पढ़ाया गया। बताया कि इन नियमों का पालन कर वाहन चालक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते हैं। इस मौके पर परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रशासन मनीष तिवारी, एआरटीओ प्रवर्ततन आरएस कटारिया, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निरंजन सहित प्रवर्तन दल के अधिकारी कर्मचारी व एसोसिएशन के पदाधिकारी व चालक आदि मौजूद रहे।