उत्तराखण्डमुख्य समाचार

मौनकांडा स्कूल में घायलों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

चम्पावत

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाटी के मौनकांडा प्राथमिक विद्यालय में घायल हुए बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बीते 14 सितंबर को जीर्ण शीर्ण शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मौके पर हो गई थी। जबकि चार छात्र घायल हो गये थे। जिला अस्पताल से उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया था। गुरुवार को परिजनों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी से बच्चों की तबियत खराब होने की बात कही थी। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरुशरण कौर ने डॉ. आशीष के नेतृत्व में मौनकांडा स्कूल में टीम भेजी। डॉ.आशीष ने बताया कि सभी घायलों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। घायल रिंकू के पैर में दर्द होने पर एक्सरे कराने की सलाह दी है।