उत्तराखण्ड

नई शिक्षा नीति एवं गढ़वाल विवि में सीटें घटाए जाने का विरोध

श्रीनगर गढ़वाल

ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति एवं गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रत्येक विभाग में 50-60 प्रतिशत सीटें कम किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के पौड़ी जिला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप रमोला ने कहा कि उत्तराखंड में केवल एक केंद्रीय विश्विद्यालय है जो यहां के लोगों के आंदोलनों की देन है। लेकिन यहां सीटें बढ़ाए जाने के बदले सीटें घटाई जा रही हैं। प्रदर्शन के दौरान संगठन की ऑल इंडिया काउंसिल सदस्य रेशमा पंवार ने कहा कि गढ़वाल विवि के प्रत्येक विभाग में शिक्षकों की कमी है। शिक्षकों की भर्ती के बजाय विवि छात्रों की संख्या कम करने पर तुला हुआ है। कहा यह सब न्यू एजुकेशन पॉलिसी का परिणाम है। इसमें सीयूईटी फिल्ट्रेशन की तरह काम कर रहा है। जिससे साफ तौर से पता चलता है कि जब सभी छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा तो वह निजी संस्थानों का रुख लेंगे। जिसका शुल्क इतना ज्यादा है कि गरीब और मध्यम तबके के छात्र इसे वहन नही कर पायेंगे। कहा नई शिक्षा नीति केवल छात्रों को मशीन, रोबोट, असंवेदनहीन, स्वार्थपरख बनाने वाली नीति है। उन्होंने गढ़वाल विवि से जल्द से जल्द सीट कटौती को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर संतोष, मोनिका, सुमित, मयंक, संदीप, प्रदीप, सूरज, आयुष, गुलशन, राजदीप, बबीता आदि छात्र शामिल रहे।