उत्तराखण्डमुख्य समाचार

विभिन्न मामलों में कई गिरफ्तार किए

हरिद्वार

मादक पदार्थो की तस्करी, जुआ, सट्टे की खाईबाड़ी, संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरागी कैंप कनखल से शंकर निवासी चंद्रपुरी खुर्द थाना खानपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 965 रुपए व सट्टा पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया। छोटी नहर के समीप से आकाश निवासी ग्राम खेलड़ी को देशी शराब के 44 पव्वों के साथ पकड़ा गया। बलजीत पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम जखोदा थाना बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा’ को शराब पीकर वाहन चलाने व ऋषिकुल तिराहे के पास हंगामा करते समय धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। विद्युत विभाग के अवसर अभियंता की शिकायत पर बिजली चोरी के मामले में गौरव वालिया पुत्र मनजीत वालिया निवासी जगजीपुर व पूजा निवासी शांतिपुरम, अमरेशचंद्र दास पुत्र अरुण चंद्र दास निवासी राज विहार के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।