विधायक रवि बहादुर ने की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नदीम को जिताने की अपील
हरिद्वार
विधायक रवि बहादुर ने जिला पंचायत सदस्य की गढ़ सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नदीम अली के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और जनता से उनके लिए वोट मांगे। ग्राम गढ़ में आयोजित सभा में विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जिताकर ही क्षेत्र का विकास हो सकता है। कांग्रेस ने ऐसा प्रत्याशी दिया है। जो सभी की बात सुनेगा और क्षेत्र का विकास करेगा। क्षेत्र से दो बार बीजेपी के विधायक रहे। लेकिन उन्होंने क्षेत्र का विकास कराने में कोई रूचि नहीं ली। सरकार ने दो वर्ष से जिला पंचायत चुनाव भी नही करवाए। जिसके कारण क्षेत्र विकास में पिछड़ गया। पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। सरकार के घोटाले धीरे धीरे सामने आ रहे हैं। सीएम की अपने मंत्रियों से नहीं बनती। देश और प्रदेश को कांग्रेस ही ठीक से चला सकती है। युवा नेता नितिन तेश्वर ने कहा कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नदीम अली को जिताकर विधायक के हाथों को मजबूत करें। विधायक और जिला पंचायत सदस्य दोनों कांग्रेस के होंगे तो विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि विधायक रवि बहादुर विधायक निधि को लगातार विकास कार्यो पर खर्च कर रहे हैं। जबकि अन्य विधायकों ने अभी प्रस्ताव तक नहीं बनाए। इस अवसर पर हाजी कुरबान अली, नदीम अली, पंकज सैनी, मुस्तकीम, रब्बन अली, आबिद प्रधान, लियाकत प्रधान, महरूफ सलमानी, इस्लाम सलमानी, तंजीम मालिक, योगेश कुमार, प्रदीप कुमार, कैश खुराना, मुनव्वर त्यागी, नासिर गौड़, जोनी राजौर, कीर्तिक बिरला, मयंक सिंह, शहजाद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।