उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने पर चार गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाकर तीन लोगों के साथ मारपीट करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, जान से मारने की धमकी देने, लोगों में डर फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पिरान कलियर में कुछ युवकों ने बच्चा चोरी करने के शक में तीन अनजान लोगों को पकड़कर उनके साथ मारपीट कर दी और तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसे पुलिस ने झूठी अफवाह बताया। कलियर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसका 10 वर्षीय बेटा शुक्रवार दरगाह किलकिली साहब मस्जिद से नमाज पढ़ने के बाद अपने घर आ रहा था। रास्ते में उसके पुत्र को तीन युवक मिले और इन लोगों ने उसे डरा धमकाकर कहा कि वहां पर जो तीन लोग खड़े हैं। ये तीनों बच्चा चोर हैं। तुझे पुलिस व लोगों को यह बताना है कि यह तीनों लोग मेरा मुंह दबाकर अपने साथ ले जा रहे थे। ऐसे नहीं कहने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि तीनों युवकों ने पुत्र को उकसाकर तीनों अनजान लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद आसपास बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फैल गई। पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे को डरा धमकाकर तीनो युवकों ने बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फैलाई है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि नामजद जुबैर, आरिफ त्यागी, तफज्जुल व मसरूफ निवासी कलियर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, षड्यंत्र रचकर अफवाह फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। अन्य लोगों की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है। क्षेत्र की जनता से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर इसकी सूचना पुलिस को दें।