उत्तराखण्डमुख्य समाचार

जयंती पर किया पूर्व राष्ट्रपती स्व. डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद

देहरादून

नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, महासचिव आरिफ हुसैन वारसी व प्रदीप कुकरेती ने आज एक संयु७ बयान जारी करते हुए देश के पूर्व राष्टन्न्पति स्वर्गीय डाक्टर सर्वपल्ली राधाóष्णन की जयंती पर उन्हें याद किया। इस अवसर पर कहा गया कि स्मरण रहे कि डकिं्टर राधाóष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। समिति के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर छात्रों से आग्रह किया कि वह शिक्षक और गुरु की परंपरा को यथावत बनाए रखें गुरु को बहुत ≈°चा स्थान दिया जाता है क्योंकि शिक्षक ही छात्रों का भविष्य सुधारते हैं। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हमे संकल्प लेना चाहिए कि हम देशवासी स्वर्गीय राधाóष्णन के अधूरे कार्यों को पूरा करें और देश का सहयोग करें और सही सच्ची श्रद्धांजलि सर्वपल्ली राधाóष्णन के प्रति होगी। इस अवसर पर अनेक पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।