उत्तराखण्ड

मैनेजमेंट विद्यालयों की नियुक्तियों की भी एसआईटी जांच कराएं

अल्मोड़ा

रानीखेत से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके दीपक करगेती ने साल 2015 से 22 तक प्रदेश के मैनेजमेंट विद्यालयों में नियुक्तियों की भी एसआईटी से जांच कराने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मैनेजमेंट विद्यालयों में हुई नियुक्तियों में लेन-देन के मामले प्रकाश में आने के बाद कुछ अधिकारी निलंबित भी हुए लेकिन, लेकिन उन अधिकारियों को बाद में प्रमोशन देकर बहाल कर दिया गया, वे अधिकारी आज भी उत्तराखंड सरकार में कार्यरत हैं। करगेती ने कहा कि जब एलटी भर्ती की जांच की जा रही है, तो बगैर पेपर दिए लेन-देन के आधार पर भर्ती की भी जांच अनिवार्य है। लेन-देन के आधार पर नियुक्तियों से राज्य के शिक्षित, गरीब वर्ग के युवाओं को काफी अधिक नुकसान उठाना पड़ा है।