उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शिविर में कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई

देहरादून

स्वास्थ्य विभाग एवं महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के सहयोग से कारगी रोड में स्थित पंचोली टावर में लगाये गये शिविर में कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने बूस्टर डोज का लाभ उठाया। इस अवसर पर वैक्सीनेशन कैंप का नेतृत्व कर रहे यूपीएचसी कारगी के पीएचएम अशोक भट्ट एवं महिला उत्थान सशक्तिकरण की अध्यक्ष रेनू रौतेला ने बताया कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीनेशन कैंप की सूचना दे दी गई थी। इस अवसर पर बताया गया कि जिसमे आज विद्या विहार, नारायण विहार, आदर्श विहार, कुसुम विहार, सिंगल मंडी, टीएचडीसी कॉलोनी एवं कारगी रोड के लोगों ने भारी संख्या में वैक्सीनेशन करवाया। इस अवसर पर वैक्सीनेशन कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से सुनीता रुडोला, ममता देवी, सुमन राणा, निर्मला बिष्ट बतौर एएनएम उपस्थित रहे। उनके द्वारा बडे ही सौहार्द माहौल में सभी को वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी गई और वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण किया गया।