उत्तराखण्डमुख्य समाचार

घर से जेवर-नकदी के साथ युवती गायब

रुड़की

थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी पुत्री घर में रखे ₹एक लाख रुपये से अधिक के गहने और ₹40 हजार रुपये नगद भी ले गई है। थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री 25 अगस्त की रात लगभग 12 बजे घर से उस समय गायब हो गई जब सभी परिजन सो रहे थे। सुबह होने पर जब सभी परिजन सोकर उठे तो उसकी पुत्री वहां पर नहीं थी। कमरे के अंदर अलमारी खुली थी। उसमें पुत्री की शादी के लिए रखे सोने-चांदी के गहने जिनमें सोने की अंगूठी, सोने का हार, कानों के कुंडल तथा पायल सहित ₹40 हजार रुपये नगद गायब मिले। युवती के पिता ने थाने में भक्तोवाली निवासी कल्लू को नामजद करते हुए अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।