प्रेमनगर के दुकानदारों को मिलेगा हक : विधायक
देहरादून
कैंट विधायक हरबंस कपूर और डीएम आर राजेश कुमार मंगलवार को प्रेमनगर पहुंचे। यहां हाईवे चौड़ीकरण से प्रभावित हुए दुकानदारों से मिले। विधायक ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनके लिए दुकानें बनाई जाएगी। इसके लिए जमीन का चयन भी कर लिया है। विधायक कपूर ने डीएम को बताया है कि हाईवे चौड़ीकरण से कुछ दुकानदारों की दुकानें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी, तो कुछ की दुकानें नाम मात्र की बची हुई है। जिस कारण दुकानदार परेशान हैं। बताया कि पूर्व में दुकानदारों को बसाने के लिए जिल प्रशासन ने जगह का चयन किया था, लेकिन वहां की भौगोलिक स्थिति अलग है। अब नई जगह का चयन किया गया है। यहां दुकानों के निर्माण के लिए दुकानदारों की सहमति भी है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, राजीव पुंज, विकी खन्ना, हरीश कोहली, फकीर चंद ,भूषण भाटिया, दीपक भाटिया,अशोक सहगल, गौरव जुनेजा, ब्रिज भूषण भट्ट, इंदर जीत सिंह, अतुल किशोर, लाल चंद,अभिषेक भाटिया, रवि चचरा, आलोक आहूजा, बांगा जी, नरेश सहगल, बंटू मल्होत्रा, राजेश भाटिया, सूरज प्रकाश भाटिया, पंकज सहगल आदि मौजूद रहे।