मुख्य समाचारराज्यों से

सीयूईटी यूजी प्रत्याशी दर्ज कर सकेंगे डेट क्लैश की शिकायत

नई दिल्‍ली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के उम्‍मीदवारों को बड़ी राहत दी है। तकनीकी गड़बड़‍ियों के चलते जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा स्थगित की गई थी, वे अन्‍य एग्‍जाम्स के साथ अपनी परीक्षा की डेट क्लैश होने की शिकायत कर रहे थे। ऐसे में एनटीए ने सोमवार को सीयूईटी उम्मीदवारों के लिए एक विशेष शिकायत निवारण ईमेल शुरू किया जिसमें उम्‍मीदवार अन्य परीक्षाओं के साथ अपनी डेट क्‍लैश की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
यह कदम कई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के उम्मीदवारों की शिकायत के बाद आया है कि उनकी परीक्षा की तारीख 23 अगस्त से शुरू होने वाली सीबीएसई कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के साथ क्‍लैश हो रही है। एनटीए की निदेशक साधना पाराशर ने कहा एनजीटीए को अब उम्मीदवारों से 23 अगस्त को होने वाली सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा जैसी अन्य परीक्षाओं को देखते हुए रीशेड्यूल करने का अनुरोध मिला है।
उन्‍होंने कहा उम्‍मीदवारों की चिंताओं के मद्देनजर, इस तरह के अनुरोधों पर विचार करने का निर्णय लिया गया है। एनटीए ने इस उद्देश्य के लिए एक विशेष शिकायत निवारण ई-मेल भी बनाया है। सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के मद्देनजर अपनी शिकायतों को उम्‍मीदवार सीयूइटीयूजी-डेटक्लैश/एनटीए.एलएसी.इन पर भेज सकेंगे। एनटीए ने छात्रों से कहा है कि वे अपनी शिकायत भेजते समय अपने ईमेल में अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर का उल्लेख जरूर करें। पाराशर ने कहा प्रभावित उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड और सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से नई एग्‍जाम डेट्स के बारे में सूचित किया जाएगा। उम्‍मीदवार किसी भी नोटिस के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।