साइकिल रैली का आयोजन किया
पौड़ी
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खेल विभाग के तत्वावधान में कंडोलिया पार्क से पेट्रोल पंप देवप्रयाग मार्ग तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। ओपन वर्ग साइकिल रैली में लकी ड्रॉ के माध्यम से पहले से पांचवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। रैली में 21 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया। साइकिल रैली को विधायक और डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग अपने अपने घरों में तिरंगा लगाएं व उसका सम्मान करें। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर लकी ड्रा के माध्यम से साइकिल रैली में आश्विन रौथाण ने पहला, अभिनव रावत ने दूसरा, शार्दुल रावत ने तीसरा व शिवम पंत ने चौथा, सिद्धार्थ रावत ने पांचवां स्थान पाया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह रावत, शिक्षक केशर असवाल आदि शामिल थे।