मुख्य समाचारराज्यों से

कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया सोनिया और राहुल गांधी को पीएम बनने की लालसा नहीं

पटना

इन दिनों कांग्रेस गुट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। भक्त चरण दास ने कहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कभी प्रधानमंत्री पद की लालसा नहीं है। अगर राहुल गांधी को पीएम बनने की लालसा रहती तब उन्हें पहले भी मौके मिले थे। वहीं चरण दास ने नीतीश की पीएम उम्मीदवारी को लेकर कहा कि नीतीश कुमार की छवि राष्ट्रीय और धर्मनिरपेक्ष नेता की है। हालांकि 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। यह मुख्य मुद्दा नहीं है। आने वाले समय में परिस्थितियों को देखकर प्रधानमंत्री उम्मीदवार तय होगा। दास ने कहा कि आज देश को बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
बता दें, दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने कहा था कि 2024 का लोकसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। कांग्रेस नेता शर्मा ने कहा था कि जदयू ने बिहार में एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ होकर एक तरफ 2024 में नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गठन की संभावनाओं को खत्म कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार के गठन का रास्ता प्रशस्त कर दिया है।
बता दें, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश की 2024 में पीएम उम्मीदवारी को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा कि नीतीश विपक्ष को एक जुट करने का काम करने और 2024 में वर्तमान सरकार के खिलाफ बड़ा बिगुल फुंकने वाले हैं। वहीं नीतीश ने भले ही फिलहाल अपनी पीएम की उम्मीदवारी से मना किया हो लेकिन उन्होंने कहा है, कि अब देश में मजबूत विपक्ष होगा वहां सभी विपक्षी पार्टियों को एक जुट करने का काम करने वाले हैं।