मनोरंजनमुख्य समाचार

ऑटो ड्राइवर को अदा शर्मा ने बंधी राखी, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

मुंबई 

अभिनेत्री अदा शर्मा को भले ही उनके कुछ पोस्ट के लिए ट्रोल किया जा चुका हो, लेकिन अब उन्होंने जो किया है, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। अदा शर्मा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह सड़क पर ऑटो ड्राइवर को राखी बांधती नजर आ रही हैं। राखी का त्योहार भाई-बहन के त्यौहार के अलावा रक्षा का प्रतीक भी है। अदा का मानना है कि सड़क पर लड़किया उनकी वजह से ही सुरक्षित चल पाती हैं और इसलिए उन्होंने ऑटो ड्राइवर को राखी बांधी। वीडियो में अदा, ऑटो ड्राइवर की कलाई पर राखी बांधते हुए इसकी वजह भी बता रही हैं। वह कहती हैं कि वो और उनके जैसी और लड़कियां इन्हीं लोगों की वजह से सड़क पर सुरक्षित महसूस करती हैं। देर रात अगर उन्हें अपने घर या दोस्त के यहां जाना हो। साथ में अपना ड्राइवर या गाड़ी नहीं है, तब वह ऑटो वाले भैया से उन्हें सुरक्षित छोड़ने के लिए कह सकती हैं।
अदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें ऑटो ड्राइवर की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं। उनके हाथ में मिठाई का डिब्बा भी है। तस्वीरें शेयर कर अदा शर्मा ने लिखा है, श्मेरे पास भाई है। आप लोग भी मुंबई के हमारे कूल भाइयों के साथ रक्षाबंधन मनाएं।श् अदा शर्मा की कुछ समय पहले एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह सड़क किनारे सब्जी बेचती नजर आ रही थीं।