उत्तराखण्डमुख्य समाचार

मोबाइल फोन ले उड़े टप्पेबाज धरे, मोबाइल बरामद

हरिद्वार। बेहद ही सफाई से देहरादून के युवक की सरेराह पार्क की गई कार से मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो आरोपियों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि एक तारीख को सौरभ पुत्र विनोद कुमार निवासी विष्णूपुरम नकरौदा डोईवाला देहरादून किसी कार्य से यहां आए थे। अपनी कार से उतरकर नीचे गए थे, इसी दौरान उनकी कार खुली हुई थी। सरेराह पार्क की गई कार के अंदर घुसकर स्कूटर सवार दो युवकों ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। वापस लौटने पर कार स्वामी हक्का बक्का रह गया था। सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ था। कोतवाली प्रभारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरे की फुटैज के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी युवक अमित अरोड़ा निवासी लोधामंडी ज्वालापुर और मयंक मेहता निवासी मोहल्ला मेहतान को पकड़ लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।