उत्तराखण्ड

पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

चम्पावत।

पाटी में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान एकल विद्यालय की आचार्यों ने पाटी थाने के पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। गुरुवार को एकल विद्यालय की प्रशिक्षण ले रही 40 आचार्यों ने घर से बाहर रह कर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को टीका लगाकर रक्षा सूत्र बांधा। एकल प्रांत प्रमुख फाल्गुनी सरकार जिला प्रमुख टिकल तिवारी, संच प्रमुख शिवानी शर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रही 40 आचार्यों ने कहा कि पुलिस के जवान हमारी रक्षा में हमेश तैनात रहते हैं। कहा कि इस वजह से वह लोग अपने घरों में राखी का त्यौहार नहीं मना पाते। उन्होंने पुलिसकर्मियों को राखी बांध लंबी उम्र की कामना की। पाटी थाने के थानाध्यक्ष बची सिंह बिष्ट ने राखी बांधने की मुहिम की सराहना की। इस दौरान विद्या मंदिर पाटी के प्रधानाचार्य लीलाधर जोशी, सशिम के प्रधानाचार्य राजेंद्र पचौली, बब्लू पाटनी और थाने समस्त पुलिस जवान मौजूद रहे।