पॉलिटेक्निक स्वयंसेवकों ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया
चम्पावत।
राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट के एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली। प्रभारी प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ थुवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयंसेवकों ने ग्राम सभा सुई पऊं, पांडेय गांव,छमनियां आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को तिरंगा फहराने के तौर तरीकों से जनता को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी वसीम अहमद ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा भारतीय ध्वज संहिता 2002 की मुख्य विशेषताओं के प्रति भी लोगों को जागरुक किया गया। इस दौरान विवेक कुमार मौर्या, संजय कुमार, डीके शर्मा, दीपक भट्ट मौजूद रहे।