सक्षम ने हाईस्कूल में विद्यालय टॉप किया
हरिद्वार
सीबीएसई बोर्ड में आचार्यकुलम का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा फल शत-प्रतिशत आने पर स्कूल में हर्षाल्लास का वातावरण रहा। हाईस्कूल में सक्षम राय ने 99.60 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। सभी 91 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत 91.31 रहा। 29 विद्यार्थियों ने सभी पांचों विषयों में ए वन ग्रेड प्राप्त किए, जबकि 26 विद्यार्थियों ने विविध विषयों में शतांक अर्जित किए। 06 विषयों में से 04 विषयों का औसत 90 से अधिक रहा। इनमें से भी 01 विषय का औसत तो 96 से भी अधिक रहा।
इंटरमीडिएट के विज्ञान, मानविकी व वाणिज्य वर्ग में प्राप्तांकों का औसत क्रमश 90.09, 92.79 और 88.77 फीसदी रहा। दरबारा सिंह, कविता सिंह और मेधांश पराशर ने वर्गवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर सभी 69 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत 90.37 रहा। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण, प्रबंध समिति की उपाध्या डॉ. ऋतंभरा शास्त्री, प्राचार्या आराधना कौल ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।