उत्तराखण्ड

50 सेकेंड में खाते से 27 हजार रुपये उड़ाए, जानिए कैसे की ठगी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रुडकी

 

एक मिनट से कम की बातचीत के दौरान एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये की रकम साफ हो गई। मामला साइबर सेल तक पहुंचा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को सफीपुर निवासी उमेश मैन्दोला ने तहरीर देकर बताया कि 14 जुलाई को 6 बजे के आसपास अज्ञात नंबर से कॉल आई थी।

 

कॉल पर 40-50 सैकेंड के बीच बातचीत हुई थी।जिसके बाद फोन पर एक मैसेज आया। मैसेज में 27 हजार और 1666 रुपये खाते से निकलने की जानकारी मिली थी। एसबीआई के पोर्टल पर शिकायत करने पर 1666 रुपये तो रिफंड हो गए। लेकिन 27 हजार रुपये खाते में रिफंड नहीं हो पाए थे।

 

मामले की जानकारी बैंक और साइबर सेल को दी थी। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि ठगी के मामले में पलाश मण्डल नामक खाता धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।