उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बदरीनाथ और हेमकुंड की पहाड़ियों में हिमपात

चमोली

बदरीनाथ में नर नारायण और नीलकंठ पर हिमपात हो रहा है। नन्दा देवी, कामेट, नन्दा घंघुटी समेत अन्य ऊंची पहाड़ियों पर भी हिमपात हो रहा है। बर्फबारी के कारण बदरीनाथ, जोशीमठ और गोपेश्वर सहित पूरे जिले में तापमान में गिरावट आ गई है। पवित्र हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बीच शब्द कीर्तन और गुरुग्रंथ साहिब की पवित्र स्वर लहरियां गूंजती रहीं। ऊंचे हिमालय में शुक्रवार की रात्रि से हिमपात हो रहा है। पहाड़ियां बर्फ से आच्छादित होने शुरू हो गईं हैं। ऐसे माहौल में सिखों के पवित्र हिमालयी धाम हेमकुंड साहिब में इस शीतकाल की जोरदार बर्फबारी शुरू हो गयी है। प्रकृति एक ओर आसमान से बर्फ के सफेद धवल फूल बिखेर रही है। वहीं इस कड़ाके की ठंड और कुदरत के बेहतरीन नजारों के बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से शब्द कीर्तन, पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के पाठ की स्वर लहरियां पूरे वातावरण को अलौकिक बना रही है। इस उच्च हिमालय के शिखरों और हेमकुंड साहिब सरोवर के चारों ओर अत्यंत धार्मिक और प्रकृति के अद्भुत नजारों का वातावरण बना है । हजारों तीर्थयात्री इस अलौकिक समय के साक्षी बनने और गुरु साहिब के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे हैं। गोविन्द घाट गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे।