उत्तराखण्ड

गोदियाल ने कांवड़ शिविर में प्रसाद बांटा 

रुड़की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोलानी पार्क के पास कांवड़ पटरी पर हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से चल रहे शिविर में भंडारा बांटा। उन्होंने सेवा मंडल के संरक्षक सचिन गुप्ता और उनकी पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने चमोली जिले के हेलंग में घासपत्ता लेने गई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार पर कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं पर संवेदनशील होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर लवी त्यागी, राजबीर रोड़, हेमेंद्र चौधरी ,पंकज सोनकर, डीपी गुप्ता ,अमित गुप्ता, रितु कंडियाल, कुंवर पाल रोड़, शकील अहमद, भानु प्रताप, रईस अहमद, सलमान खान, विनीत सैनी, निशू सैनी, अमित सोनकर, वसीम सलमानी, विक्की, अजय राणा आदि मौजूद रहे।