पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनो में मचा कोहराम
हमीरपुर
कुरारा थाना क्षेत्र के भटपुरा जलाला गांव मे बीती शाम से गायब युवक का शव खेत में पेड़ से लटकता मिला। वही उसके पिता ने बीती शाम पुत्र के गायब होने की सूचना थाने में दी थी। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुरारा क्षेत्र के भटपुरा जलाला गांव निवासी मनफूल निषाद ने थाने में सूचना दी थी कि बीती शाम उसका 20 वर्षीय पुत्र मंगल घर से खेतों की तरफ शौच करने जाने की बात कह कर गया था। देर रात तक वापस नही आया था। आज सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ़ गए तो मंगल का शव पेड़ से लटकता मिला। वही जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।