प्रदेश सरकार की नीतियां आम जनता के हित में नहीं : आप
-चमोली जिले में घास ला रही महिला से अभद्रता पर जताई नाराजगी
रुड़की
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, प्रदेश संगठन समन्वय हरिद्वार नरेश प्रिंस ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां आम जनता के हित में नहीं है। राज्य के चमोली जिले में घास काटकर लाने वाली महिला से जिस तरह का व्यवहार किया गया वह स्वीकार्य नहीं है। महिलाओं ने हमेशा पहाड़ में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम किया है। जल, जंगल और जमीन पर स्थानीय लोगों का हक है। खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगाया जाना महंगाई को और बढ़ाएगा। पहले से ही जनता महंगाई की मार से परेशान है। इसके साथ ही रोडवेज बसों का किराया बढ़ाकर आम आदमी की जेब को और ढीला किया गया है। चमोली जिले में घास लेने गई महिला से जिस प्रकार घास छीना गया उस मामले में कार्रवाई की जाए। परिवहन निगम द्वारा बढ़ाए गए भाड़े में वापस लिए जाने, खाद्य सामग्री में लगाए गए जीएसटी को हटाने की मांग की गई। ऐसा नहीं करने पर आने वाले समय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार जनता की भलाई की बात कर रही है वही इन सभी समस्यायों से जनता त्रस्त है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह तोमर, दुष्यंत महारथी, अनिल कश्यप, गुलफाम, सुफियान आदि मौजूद रहे।