विदेश

श्रीलंका : राष्ट्रपति भवन में मिला खुफिया बंकर, इसी रास्ते से गोटाबाया के देश छोडक़र भागने की लग रही है अटकलें

कोलंबो

भारत के पडोसी देश श्रीलंका के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 3 महीने से जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच बीते दिन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोडक़र भागने की खबर सामने आई। जिसके बाद से आंदोलनकारी जनता ने राष्ट्रपति भवन कब्ज़ा कर लिया। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि राष्ट्रपति भवन में एक खुफिया बंकर मिला है, ऐसा कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ने उस बंकर के सहारे ही अपनी जान बचाई और वे राष्ट्रपति भवन छोड़ चले गए।
ये खुफिया बंकर बड़ी ही चालाकी के साथ अंडरग्राउंड निर्माण किया गया है। एक नकली दरवाजे के जरिए उस बंकर को ऐसे छिपाया गया है कि पहली नजर में किसी को भी शक नहीं होगा, लेकिन लोगों ने ये बंकर खोज निकाला और वहां लिफ्ट भी मिली, जिसके सहारे वहां तक जाया जा सकता है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का दावा है कि राष्ट्रपति अपनी जान बचाकर इसी खुफिया रास्ते से देश छोडक़र भागे हैं। राष्ट्रपति भवन के फर्स्ट फ्लोर पर ये बंकर बनाया गया है। बंकर से बाहर जाने के पहले यहां लकड़ी की अलमारी फिट की गई है। इसकी बनावट ऐसी है कि किसी को एक बार में इसे जान पाना मुमकिन नहीं है।