विदेश

चीन मंे हफ्ते मंे तीन बार कोरोना की टेस्टिंग

बीजिंग

कोरोना वायरस का कहर लगातार चीन में बढ़ता जा रहा है। चीन की राजधानी बीजिंग के सबसे बड़े जिले चाओयांग ने अपने निवासियों के लिए हफ्ते में तीन बार टेस्टिंग का फरमान सुनाया है। कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही लोगों को शंघाई जैसे कड़े लॉकडाउन का डर भी सता रहा है। इसी वजह से जरूरी सामान की दुकानों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। बीजिंग में खाने-पीने का सामान, अनाज और मीट की कमी देखने को मिल रही है।
पिछले तीन दिनों में ही दर्जनों मामले सामने आए हैं। सोमवार को बीजिंग में 70 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 46 चाओयांग में थे। 2।2 करोड़ लोगों वाले बीजिंग शहर में चाओयांग में 35 लाख लोग रहते हैं। हालांकि, संक्रमितों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन कोरोना से बचाने के लिए सरकार शंघाई जैसा कड़ा लॉकडाउन लगा सकती है। शंघाई में पिछले चार हफ्तों से सख्त लॉकडाउन है। चीन इस समय तेजी से फैलने वाले कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ रहा है। बीजिंग का चाओयांग व्यापार का केंद्र है। यहां बड़ी-बड़ी इमारतों के साथ ही कई बड़े मॉल और दूतावास स्थित हैं। बीजिंग के 16 में से आठ जिलों में अब तक कोरोना के मामले सामने आए हैं, जहां एक भी मामले होने पर अधिकारी बिल्डिंग को सील कर रहे हैं। अधिकारियों की ओर से निर्देश दिया गया है कि चाओयांग में रहने वाले और काम करने वाले लोगों को हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कोरोना टेस्टिंग करानी होगी।