उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

रजवाहे में युवक का शव मिलने से सनसनी

हरिद्वार

ज्वालापुर क्षेत्र के गांव सराय के रजवाहे में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में मृतक के नशे का आदी होने की बात सामने आई है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि सुबह के वक्त सूचना मिली की पुलिया के नीचे एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शव को पुलिया के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं था। जांच पड़ताल में मृतक की पहचान राजू 38 वर्ष पुत्र साहचंद निवासी मोहल्ला कानूनगोयान थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर यूपी, हाल निवासी गणेश विहार सीतारपुर के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि वह अपने छोटे भाई अनुज के साथ रह रहा था और शराब पीने का आदी था। पिछले दो दिन से अधिक शराब का सेवन कर रहा था। रविवार को घर से निकल गया था, तब से वापस नहीं लौटा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आएगा।