उत्तर प्रदेश

शॉर्ट सर्किट से फोम गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ां पहुंची मौके पर

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

कानपुर,

शहर के नौबस्ता देवकी नगर में फोम गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम में फोम भरा होने के चलते चंद मिनट में ही आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया और आग का गोला बन गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। डीसीपी साउथ संजीव त्यागी ने बताया कि बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा निवासी मोहम्मद मेहताब आलम का देवकी नगर में भी दो मंजिला मकान है। मकान के भूतल पर फोम का गोदाम बना रखा है। जबकि पहली मंजिल पर उनके भाई मोहम्मद सलमान व उनकी पत्नी स्वीटी रहती है। सलमान ने बाया कि मकान में निजी मोबाइल कंपनी का टावर भी लगा है। बुधवार सुबह घर के बाहर अचानक टावर के इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान फोम गोदाम में आग लग गई। विकराल आग को देखते हुए आसपास के घरों से लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने चौतरफा पानी डालकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मकान मालिक ने बताया कि आग लगने का कारण बिल्डिंग में लगे मोबाइल टावर के जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से है। सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने दो घंटे की मशक्कत से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
आसपास के घरों को खाली कराया
सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि आग को देखते हुए आसपास के करीब एक दर्जन घरों से लोगों को घरों से बाहर निकाल दिया गया था। इसके साथ ही गोदाम के सामने से लेकर चौतरफा पानी डालकर आग को बुझाया गया। इसमें इलाकाई लोगों ने भी काफी सहयोग किया। वहीं नीचे खड़ी 3 कार और दो मोटर साइकिल भी जल कर खाक हो गईं।