डेविड वॉर्नर ने खेली दिल जीतने वाली पारी, मगर दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
कोलंबो
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलंबो में 21 जून को चौथा वनडे मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने 5 रन से रोमांचक जीत हासिल की. इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 3-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. शृंखला का आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर 24 जून को खेला जाना है.
चौथे एकदिवसीय मैच में भले ही ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी के दिल जीत लिया. वॉर्नर अपने शतक से महज 1 रन दूर रह गए. इसके लिए उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
डेविड वॉर्नर ने 112 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 99 रन बनाए. उन्हें धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर निरोशन डिकवेला ने स्टंप आउट किया. डेविड वॉर्नर क्रिकेट इतिहास में 99 पर स्टंप आउट होने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 49 ओवरों में 258 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से चरिथ असलंका ने 106 गेंदों में 110 रन की पारी खेली. उनके अलावा वानिंदु हसरंगा ने नाबाद 21 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से मिचेल मार्श, पैट कमिंस और मैथ्यू कुहनेमैनने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी की अंतिम गेंद पर 254 रन पर ऑलआउट हो गई. वॉर्नर (99) के अलावा पैट कमिंस ने 35, जबकि मिचेल मार्श ने 26 रन की पारी खेली. श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा, जैफरी और करुणारत्ने ने 2-2 शिकार किए.