उत्तराखण्ड

रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,आंदोलन की चेतावनी

देहरादून

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद डिपो कार्यशाला हिल देहरादून में शामिल कर्मचारियों ने बुधवार को सहायक महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। अध्यक्ष डिपो कार्यशाला देहरादून भूपेंद्र ने कहा कि यदि अधिकारियों ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया तो वह आंदोलन करेंगे। उन्होंने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों और कर्मचारियों से मांगों को लकर धरना प्रदर्शन करने की अपील की है। ताकि मांगें पूरी हो सकें।