पीएसी और पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
रुड़की
भारत बंद के आह्वान को लेकर सोमवार को पीएसी और पुलिस ने शहर भर में फ्लैग मार्च निकालकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्थाओं को जांचा गया। जीआरपी ने भी ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर गश्त और चेकिंग तेज की है।
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शन से प्रदेश भी अछूता नहीं रहा। रुड़की में भी युवाओं ने गोल चौक पर विरोध प्रदर्शन करने का सोशल मीडिया पर आह्वान किया था। हालांकि यह प्रदर्शन नहीं हो पाया था। सोमवार को विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था। ऐलान को लेकर रुड़की में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया। सोमवार को पीएसी और पुलिस ने आजाद नगर चौक, राम नगर चौक, रामपुर चुंगी, सिविल लाइंस, मलकपुर चुंगी और हाईवे से लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। वहीं दूसरी ओर स्टेशन पर भी जीआरपी और पुलिस ने फ्लैग मार्च कर यात्रियों को शांति व्यवस्था और अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। शहर भर में पुलिस को देख लोगों में भी हलचल रही। रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी और कोतवाली पुलिस के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के इंतजाम को परखा गया। ट्रेनों में भी जीआरपी और आरपीएफ की ओर से चेकिंग की जा रही है। सभी जगह व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली और शहर में शांति का माहौल है।