देश

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत टेस्ट टीम से जुडऩे के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना

नई दिल्ली

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और अब वे इंग्लैंड में अपनी फॉर्म में लौटना चाहेंगे। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं, जहां टीम को पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेलना है। भारत और इंग्लैंड के बीच ये सीरीज 2021 में शुरू हुई थी। चार टेस्ट मैचों के बाद भारत 2-1 से आगे था तभी कोरोना के कारण पांचवें और निर्णायक मैच को स्थगित कर दिया गया था। ये मैच अब एक जुलाई से एजबेस्ट में खेला जाएगा।
टीम इंडिसा के कई सदस्य पहले से ही इंग्लैंड में पहुंच चुके हैं और उन्होंने वहां पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। टेस्ट टीम से जुडऩे के लिए पंत और अय्यर भी अब इंग्लैंड पहुंच रहे हैं। 27 वर्षीय अय्यर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह पंत के साथ फ्लाइट के अंदर पोज देते नजर आए। दोनों के साथ टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं, लेकिन वह ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीर में नहीं दिख रहे थे।
भारत के पास 2007 के बाद से पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का यह अच्छा मौका है। हालांकि टीम के लिए यह आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इंग्लैंड ने हाल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच जीते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा पहली बार विदेशी धरतर पर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।