इनरव्हील स्पार्कल्स क्लब की नई कार्यकारिणी गठित
रुडक़ी
इनरव्हील स्पार्कल्स क्लब ने अपने नए कार्यकाल 2021-2022 को शुरू करते हुए अपनी नई कार्यकारिणी का गठन कियाढ्ढ जिसके तहत नीलम मधोक को अध्यक्ष, सूबी मसूद सचिव, गीता गर्ग कोषाध्यक्ष, सीमा भाटिया को आईएसओ व निशा सुराणा को सम्पादक का पद सौंपा गया। नवनिर्वाचित टीम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गुरप्रीत कौर, डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष सुजाता आहूजा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शशि कीर को क्लब ने उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर अध्यक्ष नीलम ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट की रूपरेखा बताई। जिसमें उन्होंने 5 अनाथ बच्चों को उनकी स्कूल की फीस और राशन सामग्री देकर सहायता करने की बात कही। साथ ही एक जरूरतमंद कैंसर के मरीज को कुछ धनराशि देकर उनकी सहायता की जाएगी। कार्यक्रम में हरजीत, इशिता, सीमा जैन, शिल्पा, तरण, चांदनी, नेहा, सोनम और अलका मौजूद रहे।